कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत गौरव पर्यटक यात्री ट्रेन अब खाटू श्याम तक जाएगी। आईआरसीटीसी ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए उत्तर दर्शन यात्रा के साथ खाटू श्याम जी दर्शन के लिए रेल सेवा शुरू की है जो, कोटा होकर जाएगी।
Tue, 14 May 2024 01:01 PMराजस्थान के सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर 15 मई को बंद रहेगा। जिसके चलते पूरे दिन लोग श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे। भक्तों को 15 मई को दिनभर बाबा श्याम के दीदार नहीं हो सकेंगे।
Tue, 14 May 2024 01:01 PMराजस्थान के सीकर जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में अब बाबा श्याम की श्रृंगार आरती सुबह 7:30 बजे होगी। संध्या आरती शाम 7:15 बजे होगी। बाबा के दरबार में नियमित रूप से पांच आरतियां होती हैं।